जागरूकता रैली बनी लैंगिक अल्पसंख्यक समुदाय कि आवाज़

जोधपुर,समाज में लैंगिक अल्प संख्यक समुदाय के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए “प्राइड मंथ” के अवसर पर सम्भली ट्रस्ट द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने हरी झंडी दिखाकर किया।

उन्होंने LGBTQAI+ समुदाय के लोगों के मनोबल को बढ़ाने के लिए कहा। असीम अंधकार के बारे में मत सोचो वरण एक दिप जलाओ। मैनेजिंग ट्रस्टी श्यामा तंवर ने बताया कि रैली का शुभारंभ सम्भली ट्रस्ट के मुख्यालय से होते हुए,समापन राजीव गाँधी चौक, नई सड़क चौराह पर हुआ। रैली में पाली,फलौदी, शिवगंज,अजमेर व जैसलमेर के एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। रंगारंग तरीके से आयोजित रैली में बैंड बाजा, ढोल ताली,रंग बिरंगे गुब्बारे  गुलाल और पारम्परिक संगीत पर नृत्य करते हुए लोगों ने हर्षोउल्लास से भाग लिया।

जागरूकता रैली बनी लैंगिक अल्पसंख्यक समुदाय कि आवाज़

कार्यक्रम में शामिल जोधपुर किन्नर समाज की गादीपति कान्ता भुआ ने समुदाय के हित के बारे में बात की तथा तनु वैष्णव,गुंजन राठौड़,चेतना, कैलाश पंवार एवं मित्रों ने ‘संविधान एक है तो फिर ये कैसा भेद है’ के नारे लगाकर रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ रामनिवास सेंवर, उप सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह राठौड़,उप निदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग अनिल व्यास ने कार्यक्रम में शिरकत की। रैली के अंत में पुलिस उपअधीक्षक यातायात पुलिस रविंद्र बोथरा ने उपस्थित लोगों का उत्साहवर्द्धन किया।

कार्यक्रम में सम्भली ट्रस्ट की ऑफिस मैनेजर विमलेश सोलंकी,ऑफिस को-ऑर्डिनेटर राजश्री राठौड़ व सुनीता गुर्जर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में सम्भली ट्रस्ट के संस्थापक गोविन्द राठौड़ एवं ट्रस्टी विरेन्द्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का आभार जताया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews