Doordrishti News Logo

खारिया खंगार-पीपाड़ रोड खंड पर दोहरीकरण कार्यारंभ,कल से प्रभावित होगी रेल सेवाएं

  • तीन ट्रेनें रद्द
  • पांच आंशिक रद्द
  • नौ ट्रेनों का मार्ग बदला
  • यात्रा प्रारंभ करने से पहले अपने गाड़ियों की स्थिति जांच लें
  • यात्री रेलवे सहायता नम्बर 139 पर सम्पर्क कर सकते हैं

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर खारिया खंगार से पीपाड़ रोड के बीच 30 किलोमीटर रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इस रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण 15 दिनों तक 17 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा। गुरुवार को जब ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस ऋषिकेश से रवाना होगी तो शुक्रवार को फलौदी के रास्ते बदले मार्ग से बाड़मेर पहुंचेगी।

खारिया खंगार-पीपाड़ रोड खंड पर दोहरीकरण कार्यारंभ,कल से प्रभावित होगी रेल सेवाएं
दोहरीकरण के कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रद्द रहेगा जबकि अधिकांश ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल पर फुलेरा से राइकाबाग तक दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा इसी कड़ी में खारिया खंगार से पीपाड़ रोड के बीच 30 किलोमीटर रूट खंड पर दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक किया जा रहा है जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

खारिया खंगार-पीपाड़ रोड खंड पर दोहरीकरण कार्यारंभ,कल से प्रभावित होगी रेल सेवाएं
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अनुसार ब्लाक अवधि में जोधपुर से चलने वाली तीन जोड़ी गाड़ियां पूर्ण रूप से रद्द रहेगी जबकि 5 जोड़ी ट्रेनें आंशिक रद्द तथा 9 जोड़ी गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी तथा यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले अपने गाड़ियों की स्थिति जांच लें अथवा रेलवे सहायता नम्बर 139 पर सम्पर्क कर लें।

पूर्ण रद्द ट्रेनें

14823-24 जोधपुर-रेवाड़ी-जोधपुर 12 से 24 जून,14813 जोधपुर- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 11 से 23 जून, 22977-78 जोधपुर-जयपुर- जोधपुर सुपरफास्ट 18 से 21 जून तक पूर्ण रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द ट्रेनें

14891-92 जोधपुर-हिसार-जोधपुर जोधपुर से मेड़ता रोड तक 12 से 23 जून, 22421-22 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर एक्सप्रेस जोधपुर से डेगाना के बीच 12 से 24 जून तक,12307-12308 हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस मेड़ता रोड से जोधपुर के बीच 11 से 23 जून के बीच सात फेरे,14721-22 जोधपुर-भटिंडा-जोधपुर जोधपुर से लालगढ़ के मध्य 12 से 23 जून तक व 12465- 66 इंदौर- जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 13 से 23 जून तक जोधपुर से मेड़ता रोड के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित सेवाएं

इस दौरान 14887-88 ऋषिकेश -बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 9 जून से आवागमन में वाया लालगढ़,फलोदी के रास्ते,19225 -26 जोधपुर- जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस फलोदी, लालगढ़ के रास्ते 14853,54, 63, 64,65,66 जोधपुर-वाराणसी- जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 11 से 22 जून तक फुलेरा,अजमेर,मारवाड़ जंक्शन,पाली के रास्ते 14645-46 जैसलमेर-जम्मूतवी जैसलमेर एक्सप्रेस 13 जून से 20 जून तक मारवाड़ जंक्शन,अजमेर, फुलेरा के रास्ते 22673-74 भगत की कोठी- मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 16 से 20 जून तक 2 फेरे मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा के रास्ते 20813-14 जोधपुर-पुरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 15 से 18 जून तक मारवाड़ जंक्शन व अजमेर के रास्ते, 20481-82 भगत की कोठी- तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 व 18 जून को मारवाड़ जंक्शन,अजमेर व फुलेरा के रास्ते संचालित की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026