पिकअप में पकड़ा 23.5 किलो अवैध डोडा पोस्त
जोधपुर, जिला स्पेशल टीम और खेड़ापा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 23.5 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर अब उससे पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि खेड़ापा के गांव पुनियों की बासनी में पिकअप में भरे 23 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित अभियुक्त सुखाराम पुत्र पेमाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। वह बिना नंबरी पिकअप में डोडा पोस्त भरकर लाया था। इससे अब डोडा पोस्त के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ खेड़ापा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews