Doordrishti News Logo

सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत

जोधपुर, जिले में बाप कस्बा क्षेत्र में सोमवार को नेशनल हाइवे पर किशनरी के पास शिव विलास होटल के सामने हुई भीषण सडक़ दुर्घटना में स्कार्पियो में सवार दो युवकों की मौत हो गई। दो युवक घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। जैसलमेर में सोलर ऊर्जा कंपनी में काम करने वाले चार दोस्त अपनी कंपनी के किसी कार्य से बीकानेर गए थे। वहां से वापस लौटते समय हादसा हो गया।

जैसलमेर जिले में स्थापित हो रहे अडानी सोलर कम्पनी में काम करने वाले चार दोस्त झुंझुनूं निवासी मनोज जांगिड़, कोटा निवासी अभिषेक, गुजरात का करण व पोकरण निवासी रोहित (भाऊ) पुत्र चंदन शर्मा बीकानेर गए थे। बीकानेर से वापस जैसलमेर जाते समय रात करीब ढाई बजे उनकी स्कॉर्पियो किशनरी के पास शिव विलास होटल के सामने दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में करण (गुजरात) व रोहित शर्मा पोकरण की मौत हो गई। इस मामले में मृतक पोकरण निवासी रोहित (भाऊ) पुत्र चंदन शर्मा के मामा कमलेश कुमार ने मामला दर्ज कराया कि उनका भाणजा कंपनी के कार्य से बीकानेर गया था। वहां से वापसी के दरान अज्ञात वाहन उनकी स्कॉर्पियो को टक्कर मार गया। घायल मनोज जांगिड़ व अभिषेक को एम्बुलेंस 108 से बीकानेर ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews