Doordrishti News Logo

भाविप मारवाड़ शाखा का साधारण सभा व दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

  • लघु उद्योग भारती भवन में हुआ आयोजन
  • 10 नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया

जोधपुर,भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा की साधारण सभा व दायित्व ग्रहण समारोह लघु उद्योग भारती भवन में सम्पन्न हुआ। भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा के सचिव डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने बताया कि इस साधारण सभा में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष जेपी शर्मा, प्रांतीय महासचिव प्रदीप राठी, शाखा अध्यक्ष नारायण रूप राय, सचिव डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल, महिला प्रमुख निशा मित्तल मंच पर उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि सभा में सचिव द्वारा कार्यसूची अनुसार गत वर्ष की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं वर्ष 2022-23 हेतु सेवा संस्कार पर्यावरण सम्बंधित कार्यो के लक्ष्य तथा कार्य योजना पर सार्थक चर्चा की गई। सभा में 10 नए सदस्यों ने अपने सह सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया। बैठक में प्रांतीय महाचिव द्वारा मारवाड़ शाखा की वर्ष 2022-23 की नई कार्यकारणी व निर्वाचित दायित्वधारी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। बैठक के दौरान चार सदस्यों नेमराज मेहता-संरक्षक,नारायण रूप राय-अध्यक्ष,डॉ दिनेश कुमार पेड़ीवाल सचिव व शीतल दास पमनानी ने विकास मित्र बनने हेतु फॉर्म व 11000 रुपए का चेक प्रति सदस्य ने प्रान्तीय सचिव प्रदीप राठी को सौंपा।

प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने उनका अंगवस्त्र से स्वागत किया। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा सभा को सम्बोधित कर परिषद के परम उद्देश्य,राष्ट्र निर्माण हेतु सभी सदस्यों से समर्पित भाव से सेवा, संस्कार कार्यो में तन,मन,धन से सहयोग हेतु आग्रह किया। बैठक में शाखा संरक्षक ब्रिगेडियर एनएम सिंघवी, एसके जैन, ओम प्रकाश अग्रवाल तथा अन्य कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रगान से सभा का समापन हुआ। संचालन सूर्यप्रकाश शर्मा व नीलम भारद्वाज ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: