Doordrishti News Logo

न्यू हाईकोर्ट अधिवक्ता चैंबर पर मंडरा रहा खिलौनानुमा ड्रोन नीचे गिरा

जोधपुर, शहर के नया हाईकोर्ट परिसर में अधिवक्ता चैंबर के ऊपर मंडरा रहा एक खिलौनानुमा ड्रोन मंगलवार को अचानक नीचे गिर गया। आशंका है कि पास में बसी किसी बस्ती से बच्चों ने उसे छोड़ा है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। ड्रोन किसका है पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। चायनीज आइटम लगने वाले ड्रोन को अधिवक्ताओं द्वारा ही पुलिस को सुपुर्द किया गया था।

कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में न्यू हाईकोर्ट परिसर के अधिवक्ता चैंबर के ऊपर मंडराता हुए एक खिलौनानुमा ड्रोन अचानक से गिर गया। उसमें कैमरे आदि नहीं लगे है, कोई चायनीज आइटम का खिलौना निकला। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। कोर्ट के पीछे ही बस्तियां भी हैं, संभवत: वहां किन्हीं बच्चों द्वारा भी उसे छोड़ा गया होगा। जो रेंज से बाहर पहुंचने पर गिर गया होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: