Doordrishti News Logo

306 किलो डोडा पोस्त तस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पर तीन हजार का इनाम घोषित

जोधपुर, कमिश्नरेट की जिला पूर्व की स्पेशल टीम, डांगियावास एवं करवड़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी में वांछित इनामी को गिरफ्तार किया है। वह 306 किलो अवैध डोडा पोस्त तस्करी में वांछित चल रहा था।

डांगियावास थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक शिवहरे ने बताया कि विनायकपुरा भवाद निवासी राजूराम पुत्र श्रीराम विश्रोई मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो साल से वांछित चला आ रहा था। उस पर तीन हजार का इनाम भी घोषित हो रखा था। सोमवार को उसके अपने घर से सालवा की तरफ आने की जानकारी मिलने पर डीएसटी प्रभारी पूर्व दिनेश डांगी, हैडकांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल पूनाराम, रामदेव सिंह, प्रकाश आदि ने उसकी गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी की। तब उसे सालवा की तरफ से आते पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ 306 किलो अवैध डोडा पोस्त तस्करी का आरोप लगा हुआ था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: