आपसी विवाद में दुकान में आग लगाने का आरोप
जोधपुर, शहर के निकट करवड़ स्थित उजलिया गांव में आपसी विवाद के चलते दुकान में घुसकर मारपीट करने और आग लगाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पीडि़त ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
करवड़ पुलिस ने बताया कि उजलिया निवासी हनीफ खां पुत्र जालम खां की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी गांव में ही एक दुकान आई है। जहां पर गयारसिंह, शेरसिंह, भीखसिंह, नेपाल सिंह आदि और दुकान में तोडफ़ोड़ करने के साथ सामान बाहर फेंक दिया। इन लोगों ने उसकी दुकान में आग भी लगा दी। पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ अब जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews