Doordrishti News Logo

बेटी एक मुस्कान का आयोजन

जोधपुर, रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी एक मुस्कान की तरफ से उमेद हास्पीटल में आज जन्म लेने वाली 7 बेटीयो को 251 रुपए का लिफ़ाफ़ा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बेटी एक मुस्कान संस्था की अध्यक्ष स्नेहा भंडारी ने कहा कि बेटी है तो कल है। उन्होंने कहा कि बेटी को बोझ ना समझे, बेटी के आने पर खुशीयां मनाएं। वे और उनकी टीम हमेशा बेटीयों के साथ हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष स्नेहा भंडारी, सचिव दीपक सोलंकी,कोषाध्यक्ष कोमल मेवाड़ा, संगठन मंत्री कुसुम पंवार,सदस्य मनोरमा, प्रियंका बाहेती,लक्ष्मी पँवार, गुनगुन उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

 

Related posts: