जोधपुर, महानगर में भारत विकास परिषद की छठी शाखा पावटा में गठित की गई। नवगठित शाखा की आमसभा का आयोजन जिला प्रभारी लोकेश मित्तल की अध्यक्षता में पावटा बी रोड़ स्थित “उमंग” में किया गया जिसमें तीन शीर्ष पदों के चुनाव सम्पन्न किए गए। चुनाव अधिकारी डा. विष्णु दत्त दवे ने अध्यक्ष पद भंवरलाल दैया, सचिव पद सम्पतसिंह टाक व कोषाध्यक्ष पद पर चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।

जोधपुर जिला प्रभारी एवं संयोजक लोकेश मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर प्रान्तीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने नव निर्वाचित दायित्वधारियों व उपस्थित शाखा सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि भारत विकास परिषद ने गत 57 वर्षों से देशभर में अपने सेवा और संस्कार के कार्यों के माध्यम से समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध,समृद्ध व प्रभावशाली नागरिकों को संगठित कर भारत के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव सक्रीय रहता है। परिषद अपने बहुआयामी क्रियाकलापों के माध्यम से सदैव भारतीय संस्कृति के सम्वर्धन एवं स्वस्थ-समर्थ-संस्कारित भारत के उद्देश्य की पूर्ति में समर्पित भाव से जुटा रहता है। जोधपुर महानगर में परिषद द्वारा स्थापित स्थाई सेवा प्रकल्पों की समाज में एक विशिष्ट पहचान है। कोविड 19 में परिषद सदस्यों ने अभूतपूर्व सेवा कार्य सम्पादित किये हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पावटा क्षेत्र के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सदस्य एवं प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी एडवोकेट पंकज मेहता ने किया। आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने में सत्यकांत भाटी का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिला प्रभारी लोकेश मित्तल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए आभार ज्ञापित किया।