Doordrishti News Logo

एक मुकदमें में परिवादी को नहीं फंसाने, केस में मदद के नाम पर ली रिश्वत

जोधपुर, भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की ग्रामीण टीम ने बाड़मेर में रागेशवरी गैस टर्मिनल नाडीनगर के सबइंस्पेक्टर को शनिवार की रात में 30 हजार रूपयों की रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने यह रिश्वत परिवादी को एक मुकदमें में मदद और केस में नहीं फंसाने जैसे काम के लिए मांगी थी। पंद्रह हजार सत्यापन के तौर पर पहले ही ले लिए। फिर आज शेष 15 हजार रूपए की रिश्वत लिए जाने पर पकड़ा गया। अग्रिम कार्रवाई जारी है। ब्यूरो के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि बाड़मेर के बेरीवाला तला निवासी लिखमाराम पुत्र उत्तमाराम ने एक शिकायत दी थी। इसके अनुसार उसके बड़े भाई मोहनराम के दामाद दमाराम पुत्र नारायण राम को रागेशवरी गैस टर्मिनल में अधिकारी द्वारा चोरी के आरोप में पकड़ा था। बाद में उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया दिया गया। इस मामले की जांच आरजीटी के  रावलीनाडी नगर बाड़मेर के सबइंस्पेक्टर महेंद्र कुमार की तरफ से की जा रही थी। शिकायत में बताया कि सबइंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने केस में नहीं फंसाने, मदन करने और कोर्ट में फिंगर एवं फुट प्रिंट की फाइल नहीं लगाने एवं साथ में चालान जल्द पेश करने की एवज में 30 हजार रूपयों की रिश्वत मांगी थी।
ब्यूरो के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि इस शिकायत का सत्पापन करवाए जाने पर परिवादी के साथ सहयोगी परिवादी जोगाराम के हाथ 15 हजार रूपए दिलवाए गए। शिकायत का सत्यापन सही होने पर आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन में ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तब आरोपी सबइंस्पेक्टर महेंद्र कुमार को पंद्रह हजार रूपए और लिए जाने के आरोप में पकड़ लिया गया। इस मामले में अब अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। उसके पाली रानी स्थित मकान एवं बाड़मेर में रहवासीय स्थल की तलाशी ली जा रही है।

Related posts: