मुख्यमंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं, लिए ज्ञापन

  • जोधपुर वासियों ने किया अशोक गहलोत का स्वागत
  • पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए जताया सीएम का आभार

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शनिवार को जोधपुर पहुंचने पर उनके स्वागत में जनसमुदाय उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में आम जन की समस्याओं को सुना तथा ज्ञापन लिए। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने पुरानी पेंशन स्कीम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उनके निर्णय को ऎतिहासिक बताया।

Chief Minister listened to the problems of the people, for the memorandum

सर्किट हाउस में शुक्रवार रात जन सुनवाई के दौरान ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी,राज्य पशु संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार, लोहावट विधायक कृष्णाराम विश्नोई, महापौर कुंती देवड़ा, रीको निदेशक सुनील परिहार, डिस्काम एमडी प्रमोद टाक, राज्य मेला प्राधिकरण अध्यक्ष रमेश बोराणा, समाजसेवी जसवन्त सिंह कछवाहा, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, प्रो.अयूब खान,पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच,सलीम खान,नरेश जोशी,अधिकारियों में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जेडीसी डॉ. इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा,राजेन्द्र डागा,हेमेन्द्र नागर,रामचन्द्र गरवा,सत्यवीर यादव सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की जनसुनवाई शनिवार शाम को

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपराह्न 4 बजे सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर आम जन की समस्याएं सुनेंगे।

Chief Minister listened to the problems of the people, for the memorandum

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-  http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews