वरिष्ठ अधिवक्ता का किया सम्मान
आजादी का अमृत महोत्सव
जोधपुर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता का उनके निवास पर सम्मान किया गया। जिला संयोजक ओमकार वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता को सम्मान स्वरूप गांधी टोपी सूत की माला चुनरी का दुपट्टा, शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता ने बताया कि वे आजादी से पूर्व से वकालत कर रहे है,और खुशी है कि मैंने अपने 100 साल की उम्र में कभी गांधी टोपी नहीं पहनी आज मुझे गांधी टोपी पहन कर अच्छा लग रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिला संयोजक ओमकार वर्मा ने कहा कि एक कुशल अध्यापक थे एक कुशल अधिवक्ता के रूप में भी अपनी सेवाएं दी नेक इंसान शतायु उम्र को प्राप्त करने वाले व्यक्ति का सम्मान करते हुए कांग्रेस को भी गर्व महसूस हो रहा है।
सम्मान समारोह में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ जन, प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। सलीम खान,आनंद पुरोहित,पवन मेहता,कन्हैंयालाल, ज़ाँगीड,ओमकार वर्मा,गणपत सिंह चौहान, शांतिमल मेहता,अनिल गौड़,मुख़्तियार खान, गोपालराज कल्ला,विजय शर्मा, हरेंद्र सिंह राठौर, प्रकाश जैन, मनीष लोढा, ज़ाफ़रान, नजमा रंगरेज, लियाक़त अलीरंगरेज, रुबीना खान, जुही वर्मा, पूनमचंद गौड़, रमीत मेहता, ओमप्रकाश चंदेल, रितेश सिसोदिया, महेश लूँकड, हुकम सिंह टाक मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews