होली के मद्देनजर क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जोधपुर, जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने 17 एवं 18 मार्च 2022 को होली पर्व के अवसर पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट फलौदी को उपखण्ड क्षेत्र फलौदी के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर को उपखण्ड क्षेत्र पीपाड़ शहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट शेरगढ को उपखण्ड क्षेत्र शेरगढ, उपखण्ड मजिस्ट्रेट ओसियां को उपखण्ड क्षेत्र ओसियां, उपखण्ड मजिस्ट्रेट भोपालगढ को उपखण्ड क्षेत्र भोपालगढ, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बिलाड़ा को उपखण्ड क्षेत्र बिलाड़ा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाप को उपखण्ड क्षेत्र बाप, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालेसर को उपखण्ड क्षेत्र बालेसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बावड़ी को उपखण्ड क्षेत्र बावड़ी तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट लोहावट को उपखण्ड क्षेत्र लोहावट में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए नियुक्त किया है।
आदेश के तहत संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर नियुक्त मजिस्ट्रेट से समन्वय रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रथम जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews