ग्रामीण पुलिस ने बाइक चोर गिरोह पकड़ा, चार गिरफ्तार

  • मास्टर माइंड जोधपुर शहर से चोरी कर पांच
  • सात हजार रुपए में गांवों में बेच देता था मोटर साइकिल

जोधपुर, जिला ग्रामीण पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के एक गिरोह को पकड़ कर छह मोटर साइकिल बरामद किए हैं। इस गिरोह का सरगना जोधपुर निवासी है। मोटर साइकिल चोरी करने में माहिर यह शातिर अब तक सौ से अधिक मोटर साइकिल चोरी कर औने पौने दाम में बेच चुका है। जोधपुर शहर से मोटर साइकिल को चंद सैकंड में चोरी कर यह ग्रामीण क्षेत्र में बेच देता था।

जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया सामने आया कि अधिकांश अपराध के दौरान अपराधी चोरी के वाहन काम में लेते हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों डोर टू डोर सर्वे कर वाहनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस कड़ी में सेतरवा पुलिस चौकी प्रभारी गोरधन राम को सूचना मिली कि कलाऊ क्षेत्र के कुछ युवकों के पास चोरी की मोटरसाइकिल है। कलाऊ के ओरण की घेराबंद कर इन युवकों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि घेराबंदी के दौरान कलाऊ निवासी लालाराम जाट व श्रवण सोनी के अलावा जैसलमेर जिले के भणियाणा क्षेत्र निवासी किशनराम जाट के साथ जोधपुर के भगत की कोठी स्थित घांची कॉलोनी निवासी दुष्यंत बोराणा को गिरप्तार किया। इनके पास से छह मोटर साइकिल बरामद की गई।

इस गिरोह का सरगना दुष्यंत बोराणा निकला। पूछताछ में दुष्यंत ने बताया कि वह शहर से मोटर साइकिल चोरी कर पांच-सात हजार रुपए में ग्रामीण क्षेत्र में बेच देता। उसके तीनों साथी मोटर साइकिल बेचने का काम करते। बोराणा से पूछताछ में सामने आया कि जोधपुर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वह मास्टर की लगा चंद सैकंड में ही मोटर साइकिल लेकर भाग निकलता। चोरी के दौरान वह हमेशा हेलमेट लगाए रखता, ताकि उसकी पहचान न हो। उसने बताया कि वह जोधपुर शहर से सौ से अधिक मोटर साइकिल चोरी कर जोधपुर ग्रामीण, पाली व नागौर जिलों में बेच चुका है। पुलिस को उम्मीद है इनसे पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews