कबाड़ख़ाना घंटाघर में चार जुआरियों से 13 हजार बरामद

जोधपुर, शहर की सदर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर कबाड़ खाना में जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार 13 हजार 225 रूपए जब्त किए।
थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि सूचना पर एएसआई नाथूराम, कांस्टेबल ताराचंद,नारायण राम, धर्मेंद्र एवं अक्षय कुमार वहां पहुंचे। जहां जुआ खेल रहे रतन कुमार, कुलदीप आचार्य,आमीन खां एवं भवानी आचार्य को गिरफ्तार करते हुए 13225 रूपए जब्त किए गए।

दस साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ा

खांडाफलसा थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि दस साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी पाली जिले के रोहिट स्थित धर्मधारी निवासी हरदेवराम राजपुरोहित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लाई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews