रामड़ावास से जाजीवाल की तरफ आ रही कार में पकड़ा अवैध डोडा पोस्त दो गिरफ्तार
नौ किलो डोडा पोस्त बरामद
जोधपुर, कमिश्ररेट पुलिस की तरफ से मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के लिए पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है। इस कड़ी में रविवार की रात को पुलिस ने डांगियावास के गांव कोकूंडा-रामनगर के बीच एक कार को रूकवाया। कार की तलाशी लिए जाने पर डिक्की में रखे एक प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली गई। उसमें नौ किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा मिला। इस पर पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि रविवार की रात को पुलिस की तरफ से गश्त की जा रही थी। तब रामड़ावास से जाजीवाल की तरफ से जा रही एक संदिग्ध कार को कोकूंडा- रामनगर के बीच में रूकवाया गया। कार में दो युवक सवार थे। कार की तलाशी ली गई। डिक्की में प्लास्टिक का कट्टा मिला जिसमें नौ किलो अवैध डोडा पोस्त भरा मिला। थानाधिकारी ने बताया कि कार में सवार दो युवकों पीथावास डांगियावास निवासी सुनील पुत्र भंवरलाल विश्रोई एवं रामड़ावास पीपाड़शहर के प्रेम पुत्र घेवरराम विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया। अग्रिम जांच माता का थान थानाधिकारी निशा भटनागर की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews