सुनार कारोबारी के पांच लाख का सोना लेकर कारीगर चंपत
जोधपुर, शहर के बाईजी का तालाब क्षेत्र में सुनारी का काम करने वाले दो व्यापारियों के सोना उनके कारीगर लेकर चंपत हो गए। तकरीबन 107 ग्राम सोना लेकर भागे हैं। पीडि़तों ने अब इस बारे में सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दी है। सोने की अनुमानित कीमत 5 लाख से ज्यादा है। पुलिस ने अब इसमें तफ्तीश आरंभ की है। अदालत से मिले इस्तगासे पर अब पुलिस ने मामले दर्ज किए है।
सदर बाजार पुलिस ने बताया कि चौपासनी रोड खान बिल्डिंग के सामने रहने वाले अब्दुल समद पुत्र सालेख शेख की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसकी एक सुनारी की दुकान सोजतिया घांचियों का बास बाईजी का तालाब पर जगदंबा मार्केट में है। उसके पास में पश्चिमी बंगाल का कारीगर साबिर एसके चंडी काम करता था। जो मौका पाकर दुकान से 104 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गया। इसी तरह पीपाड़ शहर के सिलारी का रहने वाला कमल किशोर सोनी पुत्र श्रीकिशन सोनी अपनी दुकानदारी बाईजी का तालाब क्षेत्र में चलाता है। उसके काम के लिए पीपाड़ शहर का ही व्यक्ति सुनील को रखा हुआ था। सुनील ने दुकान से 30 ग्राम सोना लेकर चला गया। सदर बाजार पुलिस ने बताया कि दोनों प्रकरण में जांच एएसआई नंदकिशोर की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
