14 खंभों से 800 मीटर तार काट ले गए बदमाश
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती कोकूंडा – आसरनाडा रोड पर 14 खंभों से अज्ञात चोर 800 मीटर केबल चोरी कर ले गए। इसमें किसी तार चोर गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस ने घटना में मामला दर्ज करते हुए अब चोरों की तलाश आरंभ की है।
डांगियावास पुलिस ने बताया कि कनिष्ट अभियंता डांगियावास के महेंद्र चौधरी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि कोकुंडा- आसरनाडा रोड पर विद्युत के 14 पोलों पर लगे 800 मीटर तार अज्ञात चोर गुजरी रात में चोरी कर गए। पुलिस ने सूचना पर मौका मुआयना किया और चोरों की तलाश आरंभ की है। इसमें किसी बड़े तार गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई तार गिरोह को पकड़ा जा चुका है। ग्रामीण इलाकों में इस तरह की घटनाएं ज्यादातर सामने आई हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews