सोलर प्लांट लगाने के नाम पर 3.18 लाख की ठगी
जोधपुर, शहर के एयरफोर्स इलाके के अरविंद नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ठगी हो गई। एक शख्स ने सोलर प्लांट लगाने के नाम से उससे 3.18 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली। अब तक ना तो सोलर प्लांट लगा और ना ही आरोपी अब रकम लौटा रहा है। पीडि़त ने अब एयरपोर्ट थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में केंद्रीय विद्यालय 1 के सामने अरविंद नगर-सी निवासी सतीश कुमार हरित पुत्र दलीप सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि वह धर्मेद्र पंवार नाम के शख्स से संपर्क में आया था। तब उसने सोलर प्लांट लगाने की बात की। तब झांसे में आकर पहले उसने सोलर प्लांट लगाने के चेक दिए। बाद में नगदी दी गई। आरोपी ने उससे 3 लाख 18 हजार 640 रूपयों की ठगी कर ली।
धोखाधड़ी पूर्वक रकम लेने के बाद न तो सोलर प्लांट लगाकर दिया और न ही अब रकम लौटा रहा है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि रूपयों का लेन देन कुछ समय पहले ही हुआ था। फिलहाल धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews