Doordrishti News Logo

कबाड़ बेचकर जोधपुर मंडल ने कमाए 30 करोड़ रुपये

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने कबाड़ बेचकर 30 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। इसके साथ ही मंडल ने इस मद में चालू वित्तीय वर्ष का 28 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य डेढ़ माह पहले ही प्राप्त कर लिया है।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि स्क्रैप संपत्ति की बिक्री के मद में मंडल का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 28 करोड़ रुपये का था जो फरवरी में ही पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मंडल ने इस मद में 14 फरवरी को 29 करोड़ 13 लाख रुपए का राजस्व जुटा लिया जो निर्धारित लक्ष्य से एक करोड़ 13 लाख रुपए अधिक है। डीआरएम ने बताया कि स्क्रैप बिक्री के मद में मंडल को 7 हजार 950 मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया था जिसके मुकाबले अब तक 8 हजार 319 मीट्रिक टन स्क्रैप की बिक्री की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को एक ही दिन में एक करोड़ 47 लाख रुपए स्क्रैप बेचा गया जिसे मिलाकर मंडल को इस मद में अब तक 30 करोड़ 61 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है, जबकि चालू वित्त वर्ष में अभी सवा महीना शेष है।

कबाड़ बेचकर जोधपुर मंडल ने कमाए 30 करोड़ रुपये

स्क्रैप में आने वाली इन चीजों को बेचता है रेलवे

स्क्रैप का निपटान एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। इससे राजस्व अर्जित करने के साथ-साथ कार्य परिसर को साफ सुथरा रखने में भी मदद मिलती है। रेलवे लाइन के निकट रेल पटरी के टुकड़ों, स्लीपरों व टाइबोर जैसे स्क्रैप के कारण सुरक्षा संबंधी जोखिम की आशंका बनी रहती है, इनके त्वरित निपटान को प्राथमिकता दी जाती है और इनकी निगरानी भी उच्च स्तर पर की जाती है।

पिछले वर्ष भी प्राप्त किया था लक्ष्य

वर्ष 2020-21 में इस मद में मंडल को 15 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था जिसके मुकाबले मंडल की इस मद में आय लक्ष्य से अधिक 17.70 करोड़ थी।

इनका कहना है

रेलवे की इस तरह की स्क्रेप संपति अनेक जगह पड़ी रहती है जिसका समय पर निस्तारण और बिक्री दोनों बहुत जरूरी है। मंडल के स्क्रैप मैटेरियल को बेच कर राजस्व में बढ़ोतरी का प्रयास किया जाता है। इससे खाली होने वाली जगह का भी सही इस्तेमाल हो जाता है।

गीतिका पाण्डेय (मण्डल रेल प्रबंधक)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025

केंद्रीय कारागार के शौचालय के रोशनदान में मिला कीपेड फोन

November 20, 2025

महिला की फर्जी इंस्टग्राम आईडी बनाकर समाज में बदनाम करने का आरोप

November 20, 2025

प्लास्टिक फ्री कैम्पस बनाना हमारा संकल्प-प्रोफेसर शुक्ल

November 20, 2025