Doordrishti News Logo

नकबजनी का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में

जोधपुर, शहर के न्यू पावर हाउस रोड स्थित सेक्टर 7 में एक मकान में लाखों की चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे दो दिन पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उससे माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बासनी हड्डी मिल भगवान महावीर कॉलोनी निवासी अजय उर्फ ठाकरिया को नकबजनी के आरोप मेें पकड़ा गया था। उसे आज दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। घटना में सेक्टर 7 निवासी महेंद्र बाफना पुत्र सुमेरमल बाफना की तरफ से घर में चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। घर से 20 तोला के आस पास सोना, चांदी एवं 40 हजार के करीबन नगदी चोरी हुई थी। घटना 17 फरवरी को हुई थी। परिवार शादी समारोह में व्यस्त था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: