रेलवे उम्मीदवारों के आउटरीच कैम्प का आज अंतिम दिन

मुख्यालय में भी आज होगी सुनवाई

जोधपुर,रेलवे भर्तीबोर्ड के उम्मीदवारों के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर लगाए गए आउटरीच कैम्प बुधवार को सम्पन्न हो जाएगा। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड के उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं को दर्ज करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कल्याण अनुभाग में 27 जनवरी से आउटरीच कैम्प लगाया गया था। जिसके तहत उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए मुद्दों से संबंधित कागजात एकत्रित किए जा रहे हैं। चारण ने बताया कि बुधवार को आउटरीच कैम्प का अंतिम दिन है तथा संबंधित उम्मीदवार कार्यालय अवधि में अपने सुझाव और शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि कल अंतिम दिन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर स्थित मुख्यालय में भी रेलवे हाई पॉवर कमेटी उम्मीदवारों से कार्यालय समय अवधि में मुलाकात कर इस मुद्दे पर सुनवाई करेंगी। उल्लेखनीय है कि इस कार्य हेतु जोधपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर मंडल कार्मिक अधिकारी व मुख्य कल्याण निरीक्षक को नोडल अधिकारी मनोनीत किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews