पीएचइडी में लगे ठेकाकर्मी को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

विभाग के अधिकारियों के नाम पर लोगों को कनेक्शन काटने के लिए धमकाता था

जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर टीम ने मंगलवार की दोपहर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में लगे एक ठेकाकर्मी को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उससे अब पूछताछ की जा रही है। वह लोगों को पानी कनेक्शन को व्यावसायिक में बदलने के लिए विभागीय अधिकारियों के नाम पर डराता व धमकाता भी था।

ब्यूरो के डीआईजी कैलाशचंद विश्रोई ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसके मकान बकरामंडी कालियादुक्का में कपड़ों की रंगाई छपाई का काम की फैक्ट्री है। इसके लिए 21 जनवरी को पीएचइडी का ठेकाकर्मी महिपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह आया था। उसने वहां पर इसके लिए घरेलु पानी कनेक्शन को व्यावसासिक करने के लिए कहा। अन्यथा बड़ी पेनेल्टी लगाने के लिए डराने लगा और विभागीय अधिकारियों का डर बताया। वह पांच सौ रूपए के हिसाब से 3 हजार रूपयों की मांग करने लगा।

ब्यूरो के डीआईजी कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज मंगलवार को ट्रेप का आयोजन एएसपी दुर्गसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में किया गया। तब आरोपी महिपाल सिंह को कालिया दुक्का बकरमंडी में परिवादी के घर पर ही 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया।

लाइफलाइन कंपनी सीकर को ठेका

पड़ताल में सामने आया कि ठेकाकर्मी महिपाल सिंह लोगों के घरों से पानी बिल कलेक्शन के लिए काम करता है। लाइफ लाइन कंपनी सीकर ने उसका ठेका सुरेश नाम के शख्स को देखा है। सुरेश के पास में 15-16 लोग काम करते हैं। जो अलग-अलग क्षेत्रों से पानी बिलों की राशि एकत्र करते हैं। महिपाल सिंह पीएचइडी में ठेके पर लगा हुआ है और वह लोगों को छोटा मोटा काम अपने घरों मेें करते हैं उनको घरेलु पानी कनेक्शन को व्यावासयिक में करने के लिए विभागीय अधिकारियों के नाम पर बड़ी पेनेल्टी लगाने से डराता और धमकाता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews