इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट एप्लीकेशन का दिया प्रशिक्षण
जोधपुर, राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों के पुलिसकर्मी को सड़क दुर्घटनाओं की मौके से ही ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने के लिए पुलिस विभाग को इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वरिष्ठ तकनीकी निदेशक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रवि माथुर ने बताया कि 17 जनवरी 2021 से एनआईसी टीम द्वारा संबंधित थानों में जाकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने आईआईटी मद्रास और एनआईसी के सहयोग और विश्व बैंक की ओर से वित्त पोषित इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस एप्लीकेशन प्रोजेक्ट में पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच कर लाइव एन्ट्री सुचारू रूप से की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अतिरक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विकास अग्रवाल एवं जिला रोलआउट मैनेजर पवन कुमार मि़श्रा ने पुलिस अधिकारी एवं कार्मिको को मोबाईल एप्लीकेशन की कार्यप्रणाली का विस्तृत प्रशिक्षण दिया तथा एप्लीकेशन उपयोग करने के दौरान आ रही समस्याओं का निराकरण किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews