जेल में तलाशी लिए जाने पर पकड़ा गया, केस दर्ज, पड़ताल जारी

जोधपुर, केेंद्रीय कारागार में बंदियों के मोबाइल व निषिद्ध सामग्री मिलना आम बात सी हो गई। अब तो जेल में जाने से पहले भी बंदी मोबाइल आदि निषिद्ध सामग्री साथ ले जाने लगे है। जेल प्रशासन की सघन चेकिंग में पकड़े भी जाते है। ऐसा ही एक मामला प्रतापनगर हिस्ट्रीशीटर का आया है। उसे आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेजा गया। चेकिंग में उसके अंडर गारमेेंट में की पेड मोबाइल व सिम बरामद हुई। इस पर जेल प्रशासन ने रातानाडा थाने में केस दर्ज करवाया है। जांच की जा रही है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि प्रतापनगर में पांचवीं रोड ईदगाह स्थित जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी फिरोज पुत्र सन्नाउल्ला को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से धारदार हथियार मिला था। 18 जनवरी को उसे कोर्ट में  पेश किया गया। इस पर उसे जेल भेजने के आदेश हुए। बाद में जेल दाखिल करवाते समय हुई चेकिंग में उसके अंडर गारमेंट से एक की पेड फोन व सिम मिली। इस पर उसे जब्त करने के साथ जेल प्रशासन की तरफ से रातानाडा थाने में केस दर्ज करवाया गया। खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि आरोपी फिरोज को आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया था। वह प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके पास मिले मोबाइल के संबंध में रातानाडा थाने के एसआई दौलाराम इसकी जांच कर रहे है।