रात को मोबाइल शॉप में चोरों ने सेंध लगाई

जोधपुर, शहर के आखलिया चौराहा स्थित एक मोबाइल शॉप में रात को चोरों ने सेंध लगाकर नए पुराने मोबाइल चुरा ले गए। चोरी की रिपोर्ट फिलहाल पुलिस में नहीं दी गई है। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। बताया जाता है कि मोबाइल शॉप में रिपयेरिंग के आए मोबाइल भी चोरी हुए हैं और कुछ नगदी भी चोर लेकर चले गए।

पुलिस ने बताया कि आखलिया चौराहा के समीप श्रीपदम मोबाइल शॉप है। जहां पर मोबाइल रिपयेरिंग का काम भी होता है। गुजरी रात में अज्ञात चोर इस मोबाइल शॉप से नए पुराने हैण्डसेट चोरी करने के साथ गल्ले से दो हजार की नगदी चुरा ले गए है। दुकानदार सुबह आया तो चोरी का पता लगा। बाद में देवनगर पुलिस ने मौका मुआयना करने पहुंची। फिलहाल दुकानदार की तरफ से रिपोर्ट दी जा रही है। रिपेयरिंग के मोबाइल भी चोरी होना बताया जाता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews