उदयपुर के लसाडिया थाने का कांस्टेबल जोधपुर में चोरी की कार के साथ गिरफ्तार
- साथी पुलिस को चकमा देकर भागा
- कांस्टेबल जोधपुर के भोजासर का रहने वाला
- कार में मिले 50 हजार नगद
जोधपुर, शहर की कुड़ी पुलिस ने एटीएम लूट की घटना के बीच ही झालामंड-आफरी के बीच में एक संदिग्ध कार रूकवाया था। इस कार में उदयपुर जिले के लसाडिय़ा थाने का एक कांस्टेबल चोरी की स्वीफ्ट डिजाइर कार में मिला। उसका एक साथी मौके से भाग निकला। कुड़ी पुलिस थाने में चोरी की कार में पकड़े गए कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसे आज कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में भी ले लिया गया है। वह जोधपुर के भोजासर थाना क्षेत्र में हनुमान नगर का रहने वाला है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरफूल सिंह ने बताया कि कुड़ी पुलिस की तरफ से रविवार की रात नाकाबंदी की गई थी। झालामंड-आफरी रोड पर इंटरसेप्टर गाड़ी खड़ी थी। तब एक स्वीफ्ट कार को रूकवाया गया। इस कार में दो लोग सवार थे। गाड़ी को चेक करने पर पता लगा कि उसके इंजन और चेसिस नंबर घिसे हुए थे। तब कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान एक युवक वहां से भाग गया। कार में सवार दूसरा शख्स उदयपुर जिले लसाडिया थाने का कांस्टेबल परसाराम विश्रोई निकला। वह जोधपुर के भोजासर थानान्तर्गत हनुमानगर का रहने वाला है। गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर उसे चोरी की कार में घूमने पर पकड़ लिया गया। गाड़ी का गलत यूज लिया जा रहा था।
कुड़ी थाने के सबइंस्पेक्टर कानाराम ने बताया कि गाड़ी से उतरकर भागने वाला उसका साथी भीकाराम विश्रोई है जो कांस्टेबल परसाराम के गांव का ही रहने वाला है। कार पर लगी नंबर प्लेट फर्जी निकली है। गाड़ी की तलाशी में 50 हजार रूपए भी मिले है। जिन्हें जब्त किया गया है। कार किसकी है और कहां से चोरी हो रखी है इस बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस कांस्टेबल के संबंध में उदयपुर जिला पुलिस को सूचना दी गई है। उसे आज कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में भी लिया गया है। उसके खिलाफ कुड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews