केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मुख्यमंत्री से पूछे तीन सवाल

  • रीट पेपर लीक मामला
  • मुख्यमंत्री महोदय इन सवालों का जवाब देकर आम जनता की शंका का समाधान करें

जयपुर/जोधपुर, रीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 16 लाख रीट अभ्यर्थियों सहित समस्त राजस्थान के युवाओं की ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तीन सवाल पूछे हैं।
शुक्रवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स में शेखावत ने मुख्यमंत्री से पहले सवाल में पूछा कि आप क्यों नहीं मानते परीक्षा के पहले पर्चा आउट हुआ? (एसओजी ने पर्दाफाश करने का दावा किया है)। दूसरे सवाल में केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि और यदि मानते हैं तो परीक्षा प्रक्रिया को रद्द घोषित क्यों नहीं करते? (प्रक्रिया को आगे बढ़ाना वास्तविक योग्य युवाओं से अन्याय होगा)।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मुख्यमंत्री से पूछे तीन सवाल

शेखावत ने तीसरे सवाल में पूछा कि धांधली सामने आने के बाद जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई में देर क्यों हो रही है? (आप भी जानते हैं ऊपरी पहुंच के बिना कोई साधारण व्यक्ति पर्चा आउट नहीं कर सकता)।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय इन सवालों का जवाब देकर आम जनता की शंका का समाधान करें, अन्यथा आपके मौन को धांधली की स्वीकृति मान ही लिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews