शहर में फिर हुई फायरिंग मची अफरातफरी, कोई जनहानि नही
- आपसी विवाद का बताया जा रहा है मामला
- दोनों पक्षों के 4 लोगों को लिया हिरासत में
- पुलिस जुटी अनुशंधान में
- फायरिंग में प्रयुक्त हथियार बरामदगी के प्रयास
- दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का केस दर्ज करवाया
जोधपुर, शहर का बाहरी इलाका एक बार फिर फायरिंग से दहल गया। डांगियावास बाईपास पर आपसी विवाद के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है। मामले की जांच एयरपोर्ट थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के 4 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
फायरिंग के मामले के बारे में एयरपोर्ट थाना अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि आपसी विवाद और पुराने वैवाहिक संबंध टूटने के चलते यह घटना हुई। घटना डांगियावास बाईपास पर एयरपोर्ट थाना हल्के में हुई है, जहां एक पक्ष ने डंपर पर तीन फायर किए, फायर डंपर के कांच पर लगे हैं। इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई कुछ वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है पूरे मामले में चार लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पूरे मामले में अनुसंधान चल रहा है। अब पुलिस मामले में अनुसंधान कर फायर करने में प्रयोग लाई गई पिस्टल बरामद करने का प्रयास कर रही है। मामले में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आए हैं जिनके गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews