पिता ने जवांई और देवर पर लगाया मारकर लटकाने का आरोप
महिला के फंदा लगाने का मामला
जोधपुर, शहर के बोरानाडा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने झोपड़पट्टी में रहने वाली एक महिला ने गत वर्ष सितंबर माह में फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। अब महिला के पिता ने अपने जवांई और बेटी के देवर पर हत्या के बाद शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है। घटना में पहले मर्ग की कार्रवाई की गई थी।
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि घटना में राजसमंद भीलवाड़ा के दाडिया चौक के रहने वाले प्रहलादराम पुत्र हेमाराम रैगर की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने परिवार सहित बोरानाडा में आईसीआईसीआई बैंक के सामने झोपड़पट्टी में रहता है। पास में ही उसकी पुत्री 27 साल की भारती और उसका पति चुतराराम रैगर भी रहता था। गत वर्ष 13 सितंबर की रात को उसकी पुत्री भारती की फंदा लगाने से मौत हो गई। घटना का पता पहले उसकी छोटी पुत्री दीपिका को चला था। तब घरवालों को बताया था।
पुलिस ने बताया कि घटना में पहले मर्ग की कार्रवाई की गई थी और भारती के फँदा लगाकर खुदकुशी का प्रकरण दर्ज हुआ था। वहीं अब मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री भारती की हत्या कर शव फंदे पर लटकाया गया। उसने अपने जवाई चुतराराम एवं उसके भाई रतनलाल पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुत्री भारती के फंदा लगाने के बाद वह दौड़ कर दूसरे झोपड़े में छुप गया था। अब इसमें पूर्ण रूप से संदेह जताया कि हत्या के बाद शव को फंदे पर लटकाया गया। बोरानाडा पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर अब हत्या का प्रकरण दर्ज कर फिर से जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews