आईएएस इंद्रजीत सिंह व नेहागिरी का अभिनंदन

जोधपुर, कलेक्टर के पद पर रहकर उल्लेखनीय सेवाएं देने हेतु इंद्रजीत सिंह और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली नेहा गिरी का स्थानांतरण होने पर सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी द्वारा अभिनंदन किया गया। सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में निवर्तमान कलेक्टर इंद्रजीत सिंह के निवास पर सत्यमेव जयते परिवार के सदस्यों ललित सुराणा,अरविंद सिंह कच्छवाहा, दीपक सिंह गहलोत, नीरज माथुर,अजीत सिंह राठौड़, मुकेश बंसल,राकेश राठी, अभिषेक भूतड़ा और फरजाना चौहान द्वारा दोनों अधिकारियों का अभिनंदन किए जाने के साथ स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

इस अवसर पर निवर्तमान जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सत्यमेव जयते परिवार द्वारा कोरोना वायरस काल में दिए गए योगदान की सराहना भी की और सत्यमेव जयते परिवार की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम कार्यक्रम चलाकर 300 बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार करने के कार्य की सराहना भी की, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी सत्यमेव जयते परिवार जनहित में टीम भावना के साथ निस्वार्थ भाव से जुड़ा रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews