आपका परिचित शर्माजी बोल रहा हूं.. कहकर शातिर ने खाते से 75 हजार साफ कर दिए
जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र त्रिपोलिया बाजार स्थित महावीर मार्केट में एक टेलर को अंजान शख्स ने फोन कर अपना परिचित बताते हुए खाते में पहले पैसे डाले। बाद में फोन पे के मार्फत खाते से 75 हजार की नगदी साफ कर दी। तीन बार में यह रूपए खाते से निकाले गए। पीडि़त टेलर के पुत्र की रिपोर्ट पर सदर बाजार पुलिस ने मामला दर्ज किया। घटना बुधवार को होना बताया गया है।
सदर बाजार पुलिस ने बताया कि चांदणा भाखर सैन कॉलोनी में रहने वाले तपेश दैया पुत्र लालचंद दैया ने यह मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि वह त्रिपोलिया बाजार स्थित महावीर मार्केट में ओपेरा टेलर्स नाम से दुकान संचालित करता है। बुधवार की दोपहर ढाई बजे उसके पिता लालचंद दैया दुकान पर बैठे थे।
तब किसी शख्स ने खुद को शर्माजी बोल रहा हूं कहकर बात की खुद को उनका परिचित बताया। उसने खाते में रूपए डालने की बात की और पहले फोन पे के माध्यम से 1 रूपया लालचंद के खाते में डाला और कहा कि वह 25 हजार रूपए खाते में डाल रहा है बाद में आकर ले लेगा।
इस झांसे में आकर लालचंद ने उस शख्स द्वारा भेजे गए यूआई नंबर को क्लिक करने के साथ ही खाते से तीन बार करके 75 हजार रूपए निकल गए। बाद में उस शख्स ने फोन बंद कर दिया। लालचंद का पुत्र जब दुकान पर पहुंचा तो घटनाक्रम बताया। इस पर वे थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि खाते से रूपए 25- 25 हजार कर तीन बार निकाले गए। मामले में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टीन्यूज की एप्लिकशन डाउनलोड करे
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews