पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह समेत कई अकाली नेता भाजपा में शामिल, शेखावत ने किया स्वागत

केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा बने मान पर ली चुटकी, बोले- पंजाब की जनता को नशे से मुक्ति चाहिए,नशा करने वाला लीडर नहीं

चंडीगढ़, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह, अजमेर सिंह सहित शिरोमणि अकाली दल के कई नेताओं को भाजपा ज्वाइन करवाया। शेखावत ने सभी का सिरोपा भेंटकर भाजपा में स्वागत किया।

पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री का चेहरा बना दिया, जो सड़क से लेकर संसद तक नशे में रहता है। शेखावत ने कहा कि पंजाब की सबसे बड़ी समस्या नशा है, इसे खत्म करने के बजाय आम आदमी पार्टी ने पंजाब में एक ऐसे चेहरे को मुख्यमंत्री ऐलान किया है, जो हमेशा नशे में रहता है। पंजाब की जनता को नशे से मुक्ति चाहिए,नशा करने वाला लीडर नहीं।

पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह समेत कई अकाली नेता भाजपा में शामिल, शेखावत ने किया स्वागत

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को पार्लियामेंट्री बोर्ड की अहम बैठक है, उसके बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और पंजाब के भाईचारे को मजबूत कर रही है।

पंजाब की खुशहाली चाह रहे अनेक श्रेष्ठ व्यक्तित्व भाजपा से जुड़े

पूर्व जनरल जेजे सिंह,अजमेर सिंह, करण लेहल, सुरेंद्र पाल सिंह अहलूवालिया, विशाल,गुरविंदर सिंह, एसएस संधू, बलराम सिंह यादव, अमरजीत सिंह भाजपा में सम्मिलित हुए। इन्हें भाजपा प्रवेश कराकर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews