शेखावत ने पूछा, क्या राहुल उन किसानों की रोजी-रोटी चलाएंगे? जिनकी जमीन नीलाम हुई

जोधपुर, राजस्थान में किसानों की कर्जमाफी को लेकर एकबार फिर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछे हैं। शेखावत ने पूछा कि कहां गए किसानों की कर्जमाफी का वादा करने वाले राहुल गांधी और अशोक गहलोत? थानागाजी में बकाया न चुकाने पर छह किसानों की जमीन नीलाम होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि ये नीलामी कांग्रेस की नीतियों का नतीजा है। अब क्या राहुल इन किसानों की रोजी-रोटी चलाएंगे?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जमीन और कर्जमाफी पर कांग्रेस पर भरोसा कभी न करें। ये नामदार लोगों की पार्टी है जमीन के जिसके खेल छिपे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये सत्ता में आकर किसानों की जमीन भूमाफिया और रिश्तेदारों के लिए हड़पते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में धोखे के बाद इनके झूठे वादों का पुलिंदा पंजाब के किसानों के लिए तैयार है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews