पान की दुकान और घर में चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर, शहर के खांडाफलसा और कुड़ी इलाके में दो जगहों पर चोरी हुई। अज्ञात चोर पान दुकान से नगदी और तंबाकू उत्पाद चुरा ले गए। एक मकान से अज्ञात चोर सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। संबंधित थाना पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि पुंगलपाड़ा निवासी प्रकाश पुत्र किशन तापडिय़ा की तरफ से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी एक पान की दुकान नसरानी सिनेमा के सामने है।

गुजरी रात अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कऱ प्रवेश किया और वहां गल्ले में रखी 5-7 हजार की नगदी के साथ तंबाकू उत्पाद एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ कुड़ी पुलिस ने बताया कि 2 भ 20 मधुबन हाऊसिंग बोर्ड बासनी की रहने वाली लक्ष्मीकंवर पत्नी वीरेंंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका एक घर हनुमान विहार झालामंड में है। अज्ञात चोर इस घर से सोने चांदी के आभूषण के साथ कुछ नगदी चुरा ले गए। कुड़ी थाने के हैडकांस्टेबल शंकरलाल इसमें जांच कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन आभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews