Doordrishti News Logo

मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी सप्लायर 12 साल बाद गिरफ्तार

अफीम खरीदने का ग्राहक बन पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के मंदसौर से दबोचा

जोधपुर,कमिश्नरेट की उदयमंदिर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी सप्लायर को 12 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। वह साल 2010 से एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार था। उसे पकड़ऩे के लिए पुलिस एमपी तक गई और ग्राहक बनकर संपर्क साधा। आखिरकार उसे दबोचा गया। उदयमंदिर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि साल 2015 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में अफीम सप्लायर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के वायड़ी नगर थानान्तर्गत भरड़ावद निवासी कासिम गहलोत उर्फ काछम पुत्र नूर मोहम्मद अजमेरी एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया।

मादक पदार्थ के सप्लायर कासिम उर्फ कासम को पकड़ऩे के लिए कई बार पुलिस टीमों का गठन किया गया, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। उदयमंदिर थानाप्रभारी सियाग ने बताया है कि वांछित आरोपी की धरपकड़ के लिए एएसआई रामेश्वर लाल व कांस्टेबल सूरजाराम की टीम का गठन किया गया। टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए वांछित मादक पदार्थ सप्लायर के मोबाइल नंबरों का ट्रेस करने के साथ ही उसके ठिकाने का पता लगाकर उससे संपर्क साधा और अफीम खरीदने का ग्राहक बन कर आखिरकार पुलिस टीम ने उसे मंदसौर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 12वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ऩे में कांस्टेबल सुरजाराम की विशेष भूमिका रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: