शिविर में 426 यूनिट रक्तदान

एमजीएच को 137, अंबिका ब्लड बैंक 129, एम्स अस्पताल 63, उम्मेद अस्पताल 60,एमडीएम को अस्पताल 37 यूनिट

जोधपुर, ग्लोबल रिलीफ सोसायटी उत्कर्ष क्लासेज एवं अग्रवाल पंचायत जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज मकर सक्रांति के पावन पर्व पर 99 वां विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं 15 वर्ष के ऊपर के सभी उम्र के लिए वैक्सीनेशन कैंप पांचवी रोड स्थित अग्रसेन वाटिका में आयोजित किया गया।

ग्लोबल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी, उत्कर्ष क्लासेज के सीईओ निर्मल गहलोत, अग्रवाल पंचायत जोधपुर के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता ने बताया कि मकर सक्रांति दान दिवस के पावन पर्व पर आयोजित रक्तदान शिविर में जोधपुर के युवाओं एवं महिलाओं में जबरदस्त जोश उत्साह देखा गया तथा पूरे राजस्थान से आये उत्कर्ष क्लासेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में गांधी अस्पताल को 137, अंबिका ब्लड बैंक 129, एम्स अस्पताल 63, उम्मेद अस्पताल 60, मथुरादास माथुर अस्पताल 37 सहित कुल 426 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

शिविर में 426 यूनिट रक्तदान

अग्रवाल पंचायत के सचिव अनिल अग्रवाल एवं ग्लोबल सोसायटी की सचिव मीना सांखला ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को हौसला बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा, प्रांत कार्यवाह श्याम मनोहर, दक्षिण महापौर विनीता सेठ, पुलिस उपायुक्त यातायात विनीत बंसल, प्रांत कार्यालय प्रमुख दुर्गा सिंह गहलोत, व्यवस्था प्रमुख राकेश भंडारी, रतन लाल गुप्ता कमलेश गहलोत ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

शिविर को सफल बनाने में तरुण गहलोत,कुमार गौरव,राजेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,सचिव मीना सांखला, उपाध्यक्ष नीता सोनी, दीपक सोनी, संगीता बोहरा, सीमा गहलोत, कृष्णा राठौड़, निर्मल माथुर, विजय लक्ष्मी सेन, सदीक कायमखानी, विजय शर्मा, डॉ दीपक श्रीवास्तव, आनंद कोठारी, राजेंद्र माथुर, सरला सोनी, विजय राज जैन, राजेंद्र गहलोत, मुकेश लोढ़ा, आदित्य शर्मा, अंकित पुरोहित, ललित शर्मा, अनिल वैष्णव का सराहनीय सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews