Doordrishti News Logo

पंजाब सरकार मिसेज वाड्रा से आज्ञा लेकर सिक्योरिटी और रूट तय करती है?

शेखावत ने साधा सीएम चन्नी पर निशाना

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर निशाना साधा है। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा देने में असमर्थ रहे पंजाब के सीएम खुद स्वीकार रहे हैं कि इस बारे में उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को सब बता दिया। केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि मतलब, पंजाब सरकार मिसेज वाड्रा से आज्ञा लेकर सिक्योरिटी और रूट तय करती है? उन्होंने कहा कि अब तो उन्हें मीडिया के सामने आकर बयान देना चाहिए कि चन्नी साहब ने उनकी प्लानिंग को ठीक से अंजाम दिया या नहीं?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैसे जनता जानना चाहेगी कि प्रियंका जी ऐसे कौन से संवैधानिक पद पर हैं, जो उन्हें पीएम की सुरक्षा के बारे में सब साझा किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: