अब तक कई लोगों ने न तो पहली और न ही दूसरी डोज लगवाई
कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक की आशंका
जोधपुर, देशभर में कोरोना का दंश फिर से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के साथ ही उसके नए वेरियंट ओमिक्रॉन प्लस डेल्टा का संयोजन अब गणित बिगाड़ऩे लगा है। कोरोना के मामलों में लगातार फिर से इजाफा होता जा रहा है। जोधपुर जिले की बात करें तो यहां पर अब तक विश्लेषण में सामने आया कि कई लोगों ने अब पहली डोज ही नहीं लगवाई है। दूसरी डोज से अब तक 10 लाख लोग वंचित हैं जो कोविड सेंटर तक फिर आए ही नहीं है।
शहर में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक सुनाई देने लगी है। विशेषज्ञ चिकित्सक बार-बार बता रहे हैं कि वैक्सीनेशन से ही इससे कारगर तरीके से निपटा जा सकता है, इसके बावजूद लोग वैक्सीन लगवाने में कौताही बरत रहे हैं। जोधपुर में नए साल के पहले दो दिन में 66 नए संक्रमित सामने आने से एक्टिव केस बढक़र 154 तक जा पहुंचे हैं। जोधपुर में अभी तक 3.22 लाख लोगों ने पहली व 10.21 लाख लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है।
जिले में ये हैं हालात
शहर में नए साल के पहले दो दिन में 66 संक्रमित सामने आ चुके हैं, इनमें से 34 नए मरीज मिले। संक्रमण दर भी 2.31 प्रतिशत तक जा पहुंची है। बढ़ती संक्रमण दर खतरे की घंटी बजा रही है। एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। खतरनाक माने जाने वाले ओमिक्रॉन के तीन संक्रमित भी सामने आ चुके हैं। वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बावजूद जल्दी ठीक हो रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञ लगातार वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का कह रहे हैं।
27.70 लाख लोगों को वैक्सीन का लक्ष्य
जिले में अभी तक 27.70 लाख लोगों के वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है। इनमें से 24.48 लाख यानि 88.37 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। दूसरी डोज लगवाने के मामले में रफ्तार काफी सुस्त है। अब तक 17.49 लाख यानि 71.47 फीसदी लोगों ने ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। इससे जाहिर है कि अभी तक 3.22 लाख लोग पहली डोज से और 10.21 लाख लोग दूसरी डोज से वंचित हैं।
मेगा कैंप लगाकर लोगों को किया जा रहा प्रेरित
चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन मिलकर लोगों को वैक्सीनेट होने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग आगे नहीं आ रहे हैं। लगातार मेगा कैंप आयोजित कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews