शहर में किराणा दुकान में फिर से सेंधमारी का प्रयास
जोधपुर, शहर में सर्दी की चमक बढऩे के साथ ही फिर से चोरों ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। रात को एक बार फिर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित एक किराणा दुकान में सेंध का प्रयास किया गया। चोरों ने दुकान के ताले तोड़े मगर चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए। बताया जाता है कि इस दुकान में छह माह के भीतर चोरी का यह तीसरा प्रयास है। एक बार चोर ताले तोड़ पच्चीस हजार रुपए नगद व कुछ सामान ले गए थे।
पुलिस के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के दूसरा पुलिया पर राकेश सुखानी की राजे सप्लायर्स नाम से दुकान है। रविवार की रात दो चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़ऩे का प्रयास किया। ताले तोड़ऩे पर विफल रहने पर चोरों ने लोहे के सरिये से शटर को ऊपर करने का प्रयास किया, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। इस कारण दुकान में चोरी होने से बच गई। चोरों के ताले तोड़ऩे का प्रयास करते हुए का पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में दर्ज हो गया। राकेश ने अब पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पहले भी हो रखी है चोरी
दुकान में करीब छह माह पूर्व भी चोरी हो चुकी है। उस समय चोर 25 हजार रुपए नगद व कुछ सामान ले गए। करीब दो माह पूर्व एक बार फिर चोरों ने ताले तोड़ऩे का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। सूचना पर पुलिस ने आज सुबह मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews