Doordrishti News Logo

राराप निगम के कार्मिक ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर, राराप निगम के कार्मिक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बीमार चल रहा था। मृतक के भाई की तरफ से प्रतापनगर सदर पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई की। मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया।
थानाधिाकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि 2 घ 5 प्रतापनगर में रहने वाले अनिल पंजवानी पुत्र सेवकराम ने अपने घर में बीमारी के चलते मंगल वार की सुबह घर के ऊपर बने कमरे में फंदा लगा लिया।

वक्त घटना उसका भाई शेखर पंजवानी बैंक और भाभी स्कूल में नौकरी पर गए हुए थे। घर में मां अकेली थी। वह ऊपर कमरे में गई तब दरवाजा बंद मिला। इस पर शेखर को फोन कर बुलाया गया। वह पहुंचा तब अनिल फंदे पर लटका मिला। इस पर उसे फंदे से उतार कर तत्काल एमजीएच लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। मृतक राराप निगम में नौकरी करता था। आरंभिक जांच में पता लगा कि उसने बीमारी के चलते मानसिक परेशानी में आकर फंदा लगाया है। मृतक के बड़े भाई शेखर पंजवानी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: