Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सुदूर गांव ढाणी में बैठे आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए एक नवाचार किया है। उन्होंने कोविड की परिस्थतियों के दृष्टिगत तथा आईटी के माध्यम से न्यूनतम संसाधनों द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए ई चौपाल नवाचार की शुरूआत की । पहले दिन उन्होंने पंचायत समिति बाप की ग्राम पंचायत जाम्बा के लोगों के साथ ई चौपाल के माध्यम से संवाद किया। जिला कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी व उनके शीध्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता के कार्यो से जुड़े डिमांड नोट शीघ्र ही जिला स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य संवेदनशील पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देना हे। इसी उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन ने यह नवाचार किया है ताकि लोगों को कार्यो व समस्याओं के लिए जिला स्तर पर नहीं आना पड़े। हमारा प्रयास है कि इस नई व्यवस्था के माध्यम से हम नियमित रूप से गांव ढाणी में बैठे लोगो से संवाद कर सभी समस्याओं से रूबरू हो सकेंगे।

ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं का मिले पूर्ण लाभ 
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी ग्रामवासी राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ लें। राज्य सरकार ने उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने व विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ही इन कार्यक्रमों व योजनाओं को प्रारंभ किया है ऐसे में किसी भी व्यक्ति का लाभ से वंचित रहना योजनाओं की शत प्रतिशत सफलता में बाधा है। उन्होंने कहा कि लोगों की निःशुल्क व त्वरित समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने 181 केन्द्रीकृत हैल्पलाईन की सुविधा संचालित कर रखी है। किसी भी तरह की समस्या होने पर लोग इस पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। हमारा पूर्ण प्रयास है कि निश्चित समयावधि में समस्याओं का समाधान हो। राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा

संबंधित प्रकरणों पर हुई सुनवाई
जिला कलेक्टर ने ई चौपाल के दौरान ग्रामीणजनों की सड़क, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्थाओं सहित सभी प्रकरणों को धैयपूर्वक सुना व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जीवनराम की ढाणी निवासी परिवादी रघुराम के नई पाईप लाईन डलवाने की मांग के संबंध में जिला कलेक्टर ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन में कार्य को सम्मिलित कर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंनें प्रार्थी सियाराम के प्रधानमंत्री आवास योजना के भुगतान संबंधित प्रकरण पर निर्देश दिए कि योजना में मिली स्वीकृतियों के तहत शीघ्र भुगतान करें। इसी प्रकार ई चौपाल में राजस्व संबंधी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग संबंधित समस्याओं, तथा विभागीय परियोजनाओं संबंधी समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डा इन्द्रजीत यादव, एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, महिपाल भारद्वाज सहित समस्त विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026