शुक्रवार से शुरु होगा एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल टूर्नामेंट

  • 22वां जोधपुर पोलो सत्र-2021
  • पहले दिन खेला जाएगा टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

जोधपुर, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूटए जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान एयरफोर्स रोड़ पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में शुक्रवार से एचएच महाराजा आॅफ जोधपुर कप;8 गोलद्ध टूर्नामेंट शुरु होगा, जिसमें पहले दिन दोपहर 3 बजे उद्घाटन मैच खेला जायेगा। 10 दिसम्बर से 15 के मध्य चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें भाग ले रही हैं। जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेेरियन इंस्टीट्यूटए जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि 8 गोल के इस टूर्नामेंट मे कुल 4 टीमें एचीवर्स सहारा वाॅरियर्स, 61 कैवेलरी, जोधपुर टीम, पोलो फैक्ट्री भाग लेंगी। टूर्नामेंट के सभी मैच दोपहर 3 बजे खेले जायेंगे।

देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी टूनामेन्ट में खेलेंगे

इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के बेहतरीत खिलाड़ी भाग लेंगे। 6 हैण्डीकेप के सिमरनसिंह शेरगिल, अर्जेन्टीना के 5 हैण्डीकेप डेनियल ओटामेंडी, 4 हैण्डीकेप के ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद शमशेर अली, समीर सुहाग, सिद्धांत शर्मा, 3 हैण्डीकेप के सैय्यद बशीर अली, गौरव सहगल, कर्नल रवि राठौड़, 3 हैण्डीकेप के मनु पाल गोदारा, 1 हैण्डीकेप के सैय्यद हुर अली, विक्रमादित्य सिंह, बरकाना $0 हैण्डीकेप के अशोक चांदना खेल मंत्री शामिल हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews