Doordrishti News Logo

बिपिन रावत का आकस्मिक देहावसान समस्त राष्ट्र के लिए गहरा आघात- शेखावत

दिल्ली, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। संवेदना प्रकट करते हुए शेखावत ने कहा कि बिपिन रावत का आकस्मिक देहावसान समस्त राष्ट्र के लिए गहरा आघात है। वे मां भारत की रक्षा सेवा में हर क्षण तत्पर देशभक्त थे। उनका सेवाकाल सदैव स्मृतियों में रहकर प्रेरणा देता रहेगा। शेखावत ने रावत एवं हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले अन्य सेना अधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।  परिवारजनों को हृदय की संवेदनाएं प्रेषित करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि ईश्वर शोक संतप्तों को संबल व सामर्थ्य प्रदान करें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews