Doordrishti News Logo

तमिलनाडु के कुन्नूर में जनरल विपिन रावत का हेलीकाप्टर क्रैश

हैलीकॉप्टर में सीडीएस रावत व उनकी पत्नी सहित सेना के 14 अधिकारी थे

दुर्घटना के बाद हैलीकॉप्टर में आग लग गई

11 शव बरामद किए जा चुके हैं

जनरल रावत को मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया

तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र के घने जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का एक एमआई-17-V5 हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद हैलीकॉप्टर में आग लग गई। हैलीकॉप्टर में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जर्नल विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित सेना के 14 अधिकारी थे। इस दुर्घटना के बाद 11 शव बरामद किए जा चुके हैं,शव बुरी तरह जल चुके थे।

तमिलनाडु के कुन्नूर में जनरल विपिन रावत का हेलीकाप्टर क्रैश

दुर्घटना के 1 घंटे बाद जानकारी दी गई कि जनरल विपिन रावत को सेना के वेलिंगटन हॉस्पिटल ले जाया गया है। उनकी स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गई है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार उन्हें गम्भीर घायल बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस दुर्घटना की जानकारी दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह घटना पर बयान देने के लिए संसद पहुंच चुके हैं। इसके बाद वे कुन्नूर रवाना होंगे।

तमिलनाडु के कुन्नूर में जनरल विपिन रावत का हेलीकाप्टर क्रैश

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन  अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews