Doordrishti News Logo

जोधपुर के युवक को मुंबई एयरपोर्ट पर ईडी ने विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा

करेंसी देने वाला भी ईडी के हाथ लगा

जोधपुर, ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर जोधपुर के एक युवक को विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है। उसे विदेशी करेंसी देने वाला युवक भी ईडी के हाथ लग गया है। दोनों को रविवार को पकड़ा गया था। अब पूछताछ चल रही है। विदेशी करेंसी तकरीबन 1.42 करोड़ की बताई जाती है। प्रवर्तन निदेशालय(डीआरआई) ने रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एक युवक को गिरफ्तार कर 1.42 करोड़ की विदेशी करेंसी जब्त की। आरोपी 27 वर्षीय करण सिंह जोधपुर का है। वह जोधपुर से विदेशी करेंसी लेकर दुबई जा रहा था। जोधपुर से मुंबई पहुंचते ही डीआरआई की टीम ने उसके सामान की जांच की तो 1.42 करोड़ की विदेशी करेंसी मिली। उसे बैग सौंपने वाले युवक को भी पकड़ लिया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

डीआरआई के सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी। इस पर करण सिंह के बैग की गहन जांच की गई। उसके बैग से 1.32 लाख यूएस डालर, 42,150 यूरो, 29,500 सऊदी रियाल के अलावा 6 लाख जापानी येन के नोट मिले। यह कुल 1.42 करोड़ रुपए के बराबर है। करण सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

एक युवक का नाम बताया, उसे भी पकड़ा

ईडी सूत्रों के अनुसार करणसिंह ने उन्हें बताया कि जोधपुर में लक्ष्य मेवाड़ा नाम के शख्स ने यह बैग दिया था। उसे कहा गया था कि यह बैग दुबई में किसी राजेश माहेश्वरी को देना था। डीआरआई की टीम ने सोमवार को जोधपुर में लक्ष्य मेवाड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे विदेशी करेंसी लाने के सोर्स का पता लगाया जा रहा है। ताकि इस पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। माना जा रहा है कि करण सिंह को विदेशी करेंसी से भरा बैग जोधपुर से दुबई पहुंचाने के लिए बड़ी रकम का भुगतान किया जाना था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews