क्रेडिट सोसायटी के खिलाफ लोगों का फूट रहा गुस्सा, सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन

सहकारी समिति पीड़ित संघ का प्रदर्शन

जोधपुर, शहर मेंं मंगलवार को सहकारी समिति पीड़ित संघ के बैनर तले क्रेडिट कॉ-ओपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में पीड़ित निवेशकों ने अपनी मांग का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
सहकारी समिति पीडि़त संघ के पदमराज भंसाली ने बताया कि कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर निवेशकों ने जिला प्रशासन को केंद्रीय सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद भी अगर सरकार कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किया गया तो यह आंदोलन उग्र किया जाएगा। संघ की ममता सोनी ने बताया कि सरकार की अनदेखी की वजह से ही सभी निवेशक इस दुर्दशा में पहुचे हैं। देश के लाखों लोगों ने अपने दैनिक खर्चों में कटौती कर बुढ़ापा, घरेलू व सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी करने की नीयत से जोधपुर के आदर्श, संजीवनी, नवजीवन व सहारा इंडिया जैसी कई सोसायटियो में धन निवेश किया।

क्रेडिट सोसायटी के खिलाफ लोगों का फूट रहा गुस्सा, सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन

आज तक निवेशित रकम नहीं मिल पाई

निवेशित रकम समय अवधि पूरी होने के बाद भी वापस उनको नहीं मिली। सहकारी पीडि़त संघ के सचिव यादव कुमार सोनी व शांति स्वरूप ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार निवेशकों के बारे में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है, उनकी अनदेखी कर रही है। जनता ने जो धन इन सोसायटियों के निवेश किया उसके पीछे मात्र यही कारण रहा कि यह सभी समितियां राजस्थान व केंद्र सरकार से पंजीकृत थी। इन सभी सोसायटियों के अध्यक्ष, ऑडिट विभाग के अधिकारी करते थे, सरकार की कोषाध्यक्ष, देखरेख में ऑडिट होती है। फिर क्यों निवेशकों को उसका फंड वापस नहीं मिल रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews