धूप खिलने से सर्दी से मिली राहत, सर्द हवा भी थमी

जोधपुर, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में आए बदलाव और बारिश के बाद सर्दी की रंगत यकायक बढ़ गई। रविवार को मारवाड़ मेें बादल छाने के साथ कुछेक स्थानों पर हुई बूंदाबांदी से सर्दी में इजाफा हुआ और सर्द हवाओं ने कंपकंपी छुड़ा दी। इधर सोमवार को सुबह हल्के बादलों के बीच धूप खिली। धूप खिलने के साथ बाद में बादल भी छंट गए और तेज धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत महसूस हुई। सर्द हवा भी लगभग थम सी गई। जिससे शीतलहर का आभास नहीं हो पाया। शाम को सूर्यास्त के बाद फिर से मौसम में ठंडक घुल गई। आज दिन में पारा भी कुछ बढक़र 14 डिग्री तक पहुंच गया। अधिकतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई।

मारवाड़ में सोमवार को सर्दी का असर कुछ कम हुआ। दो तीन दिनों से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और गुजरात आदि प्रदेशों में हुई बारिश से राजस्थान में यकायक सर्दी बढ़ गई। बारिश होने के साथ शीतलहर का भी आभास हो गया। सोमवार को बादलों के छंटने के साथ धूप खिलने लगी। लोगबाग घरों के बाहर धूप में बैठकर उसका आनंद लेते देखे गए।

मौसम विभाग ने अभी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता दर्शायी है। जिससे बारिश और सर्दी बढऩे के भी आसार जताए हैं। सूर्यनगरी में सुबह हालांकि सर्दी बनी रही। दिन चढऩे के साथ धूप खिलने से राहत मिलती गई। सर्दी के बीच लोगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन आ गया। अलसुबह घरों से निकलने वाले लोगों का धुंध में गाडिय़ों की हैडलाइट को जलाना पड़ गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews