आपसी विवाद में युवक की पीठ में घोंपा चाकू, हमलावर फरार
जोधपुर, शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र चेनपुरा में आपसी विवाद के चलते एक युवककी पीठ में चाकू घोंप दिया गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां वह उपचाराधीन है। पुलिस अब हमलावरों की तलाश में लगी है। मंडोर थाना अधिकारी सुरेशचंद्र सोनी ने बताया कि मगरापूंजला स्थित भाटी चौराहा टांकों का बास निवासी तरूण पुत्र सवाई सिंह माली की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि अंकित वैष्णव और नरेंद्र परिहार के साथ उसका आपसी विवाद चला आ रहा है। इसके चलते रविवार को इन लोगों ने चेनपुरा के समीप कहासुनी के बाद चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गया। उसकी पीठ में चाकू का वार लगा है। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि घटना में हत्या प्रयास में केस दर्ज किया गया है। हमलावरों युवकों की तलाश की जा रही है। तरूण का अस्पताल में उपचार जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews